• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. agni 4 missile launches
Written By
Last Updated :बालासोर , सोमवार, 2 जनवरी 2017 (14:14 IST)

भारत ने फिर दागी अग्नि मिसाइल, 4 हजार किमी है मारक क्षमता

भारत ने फिर दागी अग्नि मिसाइल, 4 हजार किमी है मारक क्षमता - agni 4 missile launches
भारत ने सोमवार को अग्नि सीरीज की अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण कर एक बार फिर चीन और पाकिस्तान के कान खड़े कर दिये हैं। इस मिसाइल की मारक क्षमता 4 हजार किमी तक है और यह परमाणु बम ले जाने में सक्षम है। यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर में डॉ. अब्‍दुल कलाम आयलैंड पर किया गया है।
स्‍वदेश में बनी यह मिसाइल सतह से सतह पर मार कर सकती है। बेहद एडवांस यह अग्नि-4 मिसाइल में लगे रोड मोबाइल लॉन्‍चर से एक्टिवेट होने के बाद कुछ ही मिनटों में लॉन्‍च होने में सक्षम है। 4 हजार किमी के दायरे में आसानी से मार करने वाली यह मिसाइल 20 मीटर ऊंची है और 17 टन वजनी है।
 
इसमें कई सारी कटिंग एज टेक्‍नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इस मिसाइल को भारत के किसी भी गहरे और आंतरिक इलाके से लॉन्‍च किया जा सकता है जिसके चलते दुश्‍मन इसे ट्रेस नहीं कर सकता। इसे परडुब्‍बी से भी लॉन्‍च किया जा सकता है।