• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aarushi murder case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (14:46 IST)

आखिर किसने की आरुषि की हत्या...

आखिर किसने की आरुषि की हत्या... - Aarushi murder case
नई दिल्ली। इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा आरुषि तलवार और उसके घरेलू सहायक हेमराज की वर्ष 2008 में हुई हत्या के मामले में आरुषि के माता-पिता राजेश और नूपुर तलवार को बरी करने के बाद ट्विटर पर लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं 'तो फिर कौन है आरुषि का हत्यारा?'
 
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के बाद नेता, अभिनेता और आम लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'नहीं जानता कि आरुषि को किसने मारा और शायद कभी नहीं जान पाएंगे, लेकिन मैं ये जानता हूं कि पुलिस ने पूरी जांच को बिगाड़ कर रख दिया।'
 
बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने फैसला का समर्थन करने हुए लिखा, 'बरी... राजेश और नूपुर तलवार आरुषि की हत्या के दोषी नहीं हैं। आखिरकार, न्याय की जीत हुई, बुरा सपना समाप्त हुआ।'
 
ट्विटर पर कई लोगों ने यह भी पूछा कि आखिरकार आरुषि की हत्या किसने की? छोटे पर्दे की अदाकारा कृतिका कामरा ने कहा, 'उन्होंने अपनी बेटी खो दी। एक दशक तक अपराधियों की तरह जीवन बिताया। हमें अब भी नहीं पता कि आरुषि और हेमराज की हत्या किसने की?'
 
अंकित तिवारी ने लिखा, 'लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आरुषि की हत्या किसने की? मैं खुद तीन साल के बच्चे का पिता हूं...दर्द का एहसास हो रहा है।'
 
वर्ष 2008 की इस घटना में नवंबर, 2013 को राजेश और नुपूर तलवार को दोहरी हत्या का दोषी करार देते हुए सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गाजियाबाद में उन दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी पटाखों पर प्रतिबंध में ढील