मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP supporters protest against CBI raid
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (14:42 IST)

सिसोदिया के आवास पर CBI छापेमारी के खिलाफ 'आप' समर्थकों का प्रदर्शन, कई हिरासत में लिए गए

Manish Sisodia
नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के कई समर्थकों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया। यह जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्टी के समर्थक मथुरा रोड पर स्थित सिसोदिया के आवास के निकट आ गए और प्रदर्शन करने लगे।
 
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया गया और बसों के जरिए वसंत कुंज पुलिस थाने ले जाया गया है। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में सिसोदिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों के अलावा 19 स्थानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति को बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कास्ट पॉलिटिक्स की ओर मध्यप्रदेश की सियासत, भाजपा और कांग्रेस में जातीय समीकरण को साधने की होड़