अब चेहरे से होगा आधार का सत्यापन
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) इस साल 1 जुलाई से उंगलियों के निशान तथा आंखों की पुतलियों के अलावा चेहरे के जरिए भी आधार कार्डधारकों के सत्यापन की शुरुआत करने वाला है। प्राधिकरण ने जनवरी में कहा था कि अधिक उम्र या मेहनत वाले कार्यों की वजह से उंगलियों के निशान मिटने से होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए चेहरे से सत्यापन की शुरुआत करेगा।
प्राधिकरण ने कहा है कि चेहरे के जरिए सत्यापन के लिए इसके साथ उंगलियों के निशान, पुतलियों या वन टाइम पासवर्ड के जरिए भी सत्यापन की आवश्यकता होगी।
यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजय भूषण पांडेय ने पिछले हफ्ते सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट में आधारकूट प्रणाली की उत्कृष्टता पर जोर देते हुए कहा था कि विश्व में मौजूद सबसे तेज कम्प्यूटर द्वारा ब्रह्मांड की जो उम्र बताई गई है, इसे भेद पाने में उससे भी अधिक समय लगेगा। उन्होंने कोर्ट को इस दौरान बताया था कि चेहरे से सत्यापन की शुरुआत 1 जुलाई से की जाएगी।