आधार से जुड़ी बड़ी खबर
नई दिल्ली। केंद्र सरकार इस साल 15 फरवरी तक पूरे देश में 89 प्रतिशत आबादी को आधार जारी कर दिया गया। लोकसभा में वेंकटेश बाबू टीजी के प्रश्न के लिखित उत्तर में इलेट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री केजे अल्फोंस ने यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि 15 फरवरी, 2018 तक देश की 89.2 फीसदी आबादी को आधार जारी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि असम और मेघालय में आधार का काम हाल ही में शुरू किया गया है।
ऐसे में इन राज्यों में आधार की कवरेज कम है। अल्फोंस के मुताबिक आधार के काम को पूरा करने के लिए वित्त वर्ष 2017-18 में 1150 करोड़ रुपए का संशोधित बजट मंजूर किया गया था। (भाषा)