गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 January live updates
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (12:05 IST)

केजरीवाल ने कहा, BJP मुझे गिरफ्तार करना चाहती है (Live Updates)

केजरीवाल ने कहा, BJP मुझे गिरफ्तार करना चाहती है (Live Updates) - 4 January live updates
4 January news updates : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कसते प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे से दिल्ली की राजनीति गरमा गई। आप नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का अंदेशा जताया है। मामले से जुड़ी हर जानकारी...


12:05 PM, 4th Jan
ईडी द्वारा गिरफ्तारी का खतरा मंडराने के बीच दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भाजपा मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। भ्रष्टाचार के मामले में उन्होंने कहा कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। यदि घोटाला होता तो पैसा मिलता। मेरी सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी है। कहीं से एक भी पैसा लेन-देन का नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई के माध्यम से पार्टियों को तोड़ने का काम किय जा रहा है। 

11:14 AM, 4th Jan
प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार करने के संबंध में भेजे गए जवाब की समीक्षा कर रहा है। आबकारी नीति मामले की जांच में शामिल होने के लिए उन्हें चौथा समन जारी कर सकता है। दोपहर 12 बजे इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे केजरीवाल।
 
आप नेताओं का दावा, मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने वाली सड़कें अवरुद्ध कर दी गई हैं और सभी प्रवेश/निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री आवास में तैनात कर्मचारियों को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।
 
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आप पार्टी के नेताओं के केजरीवाल के आवास पर छापा मारे जाने और गिरफ्तार किए जाने के दावे के बाद बुधवार से ही मीडियाकर्मी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए हैं, ऐसे में उन्हें संभालने के लिए मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी को कर्मचारी को मुख्‍यमंत्री निवास में जाने से नहीं रोका गया है।

11:13 AM, 4th Jan
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। केजरीवाल अपनी चुनावी यात्रा के दौरान जन सभाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।