30 January updates : हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा, तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ समेत इन खबरों पर मंगलवार, 30 जनवरी को रहेगी सबकी नजर...
02:35 PM, 30th Jan
रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने ली झामुमो, कांग्रेस और राजद विधायकों की बैठक। 31 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होने से पहले हुई बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद।
11:19 AM, 30th Jan
राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव घर से ईडी दफ्तर के लिए रवाना। जमीन के बदले नौकरी मामले में होनी है पूछताछ। कल लालू यादव से हुई थी पूछताछ।
जम्मू कश्मीर के शेरपुर इलाके में सुरक्षा बलों को संदिग्ध बैग से मिला IED, आतंकी साजिश नाकाम।
09:36 AM, 30th Jan
निशिकांत दुबे का दावा, आज झारखंड के लोगों का मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया।
09:01 AM, 30th Jan
भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो व कांग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को राँची समान तथा बैग के साथ बुलाया है।सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि ईडी पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे।
दिल्ली में ईडी की टीम को नहीं मिले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बुधवार को रांची में हो सकती है पूछताछ। भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया फरार होने का आरोप।
राजद नेता लालू यादव के बाद ईडी ने आज उनके बेटे तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया। लालू से सोमवार को 10 घंटे तक हुई थी पूछताछ।