शाहीन बाग के 68 दिन, दूसरेे दिन भी बातचीत बेअसर
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त मध्यस्थ गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से चर्चा के लिए पहुंचे। उन्होंने मीडिया को प्रदर्शनकारियों से दूर जाने को कहा। बहरहाल प्रदर्शनकारी अभी भी डटे हुए हैं और मांगों का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीच मध्यस्थों ने भी कहा कि ऐसे माहौल में वार्ता संभव नहीं।
शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ 68 दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वार्ता के दूसरे दिन मध्यस्थों ने कहा कि कोई नहीं चाहता किसी को तकलीफ हो। ऐसी कोई चीज नहीं जिसका हल न हो। मीडिया हमें न बताए हमें क्या करना है।
मध्यस्थ सुधा रामचंद्रन ने कहा कि प्रदर्शन से किसी को परेशानी न हो। वहीं संजय हेगड़े ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट है आपकी बात कोई नहीं रोक सकता। हेगड़े ने कहा कि ऐसे माहौल में वार्ता संभव नहीं है। अभी इस मसले का कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है।
प्रदर्शनकारी जहां एक तरफ मीडिया के सामने बातचीत करना चाहते हैं वहीं बताया जा रहा है कि मध्यस्थ मीडिया के सामने बातचीत नहीं करना चाहते। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन की जगह बदलने से मना कर दिया है।