• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 27 workers stranded in Cameroon returned to Jharkhand
Last Modified: रांची , बुधवार, 24 जुलाई 2024 (18:20 IST)

कैमरून में फंसे झारखंड के 27 श्रमिक लौटे स्‍वदेश, वीडियो संदेश के जरिए मांगी थी मदद

कैमरून में फंसे झारखंड के 27 श्रमिक लौटे स्‍वदेश, वीडियो संदेश के जरिए मांगी थी मदद - 27 workers stranded in Cameroon returned to Jharkhand
27 workers stranded in Cameroon returned to Jharkhand : मध्य अफ्रीका के कैमरून में कथित रूप से फंसे झारखंड के 27 मजदूर बुधवार को राज्य में लौट आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन मजदूरों ने हाल में एक वीडियो संदेश में यह दावा करते हुए राज्य सरकार से मदद मांगी थी कि उन्हें उनके नियोक्ता तनख्वाह नहीं दे रहे हैं और उन्हें खाने-पीने तक का इंतजाम करने में दिक्कत हो रही है।
एक सरकारी बयान के अनुसार इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर उससे इन प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की। सोरेन ने 'एक्स' पर लिखा कि हमें अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 27 लोगों की मुश्किलों के बारे में पता चला। उसके बाद झारखंड सरकार ने पहल की और उन्हें बकाया 30 लाख रुपए दिलवाए एवं उन्हें राज्य में वापस लाया गया।
 
उन्होंने कहा कि वापसी के बाद हर श्रमिक को 25,000 रुपए की वित्तीय सहायता भी दी गई। बयान के अनुसार दिन में ये श्रमिक गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचे । इन 27 श्रमिकों में 18 बोकारो जिले के, 5 हजारीबाग के और 4 गिरिडीह के हैं।
उनमें से एक श्रमिक ने कहा कि एक एजेंसी 29 मार्च को उन्हें इस अफ्रीकी देश में ले गई थी। उसने कहा कि हमने 4  महीने तक एक ठेकेदार के अधीन काम किया लेकिन हमें कोई तनख्वाह नहीं मिली। हमें खाने-पीने की भी दिक्कत होने लगी। झारखंड के श्रम सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि उनके विभाग में 10 लाख श्रमिकों का पंजीकरण है।(भाषा)
Edited by: Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
भेदभाव के आरोपों के बीच जानिए किस राज्य को बजट में कितना मिला पैसा