गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 230 Indians will return from Israel under Operation Ajay
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (22:04 IST)

ऑपरेशन अजय, शुक्रवार को इसराइल से लौटेंगे 230 भारतीय

ऑपरेशन अजय, शुक्रवार को इसराइल से लौटेंगे 230 भारतीय - 230 Indians will return from Israel under Operation Ajay
Operation Ajay for Indians : विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत लगभग 230 भारतीयों को एक विशेष विमान (चार्टर्ड उड़ान) से शुक्रवार को इसराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है।
 
भारत ने यह अभियान उन भारतीयों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू किया है, जो स्वदेश वापस आना चाहते हैं, क्योंकि सप्ताहांत में हमास आतंकवादियों द्वारा इसराइली शहरों पर किए गए सिलसिलेवार हमलों से क्षेत्र में नया तनाव उत्पन्न हो गया है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा कि चार्टर्ड उड़ान के शुक्रवार को लगभग 230 भारतीयों के पहले जत्थे को वापस लाएगी। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर करीब नजर रखे हुए हैं। इसराइली शहरों पर हमास के हमलों पर बागची ने कहा कि भारत इन्हें आतंकवादी हमला मानता है।
 
फिलिस्तीन के मुद्दे पर भारत के रुख संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नई दिल्ली ने इसराइल के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व वाले एक संप्रभु एवं व्यावहारिक फिलिस्तीन देश की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की हमेशा वकालत की है। (एजेंसी/वेबदुनिया)