• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 117 deaths due to corona in Kerala, more than 3000 new cases
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 नवंबर 2021 (20:36 IST)

केरल में Corona से 117 की मौत, 3000 से ज्यादा नए मामले

14 जिलों में सबसे ज्यादा 666 मामले एर्नाकुलम में आए हैं। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 527 और कोझीकोड में 477 संक्रमित मिले हैं।

केरल में Corona से 117 की मौत, 3000 से ज्यादा नए मामले - 117 deaths due to corona in Kerala, more than 3000 new cases
तिरुवनंतपुरम/दिल्ली। केरल में सोमवार को कोरोना वायरस के 3 हजार 382 नए मरीज मिले जबकि 117 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में 34 नए मामले सामने आए हैं। 
 
राज्य में कुल मामले 51,25,262 हो गए हैं, जबकि 39 हजार 955 लोगों की संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। केरल में 28 नवंबर को 4350 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।
 
रविवार को 5779 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 50,51,998 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 44,487 रह गई है।
 
14 जिलों में सबसे ज्यादा 666 मामले एर्नाकुलम में आए हैं। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 527 और कोझीकोड में 477 संक्रमित मिले हैं। 117 मौतों में से 59 पिछले कुछ दिनों में हुई हैं, जबकि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों व उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर मिली अपीलों के बाद 58 मृत्यु को कोविड से हुई मौत माना गया है।
 
दिल्ली में 34 मामले : दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 34 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।  इस दौरान 36 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रिमतों की संख्या बढ़कर 14 लाख 40 हजार 900 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हजार 98 हो गई है। 
ये भी पढ़ें
10 में से 6 कंपनियों ने अपनाई ‘वर्क फ्रॉम होम’ की नीति