फेरबदल की कोशिश करूँगा-मनमोहन
गठबंधन सरकार की अड़चनों की ओर संकेत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने बुधवार को कहा कि वह सात नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र से पहले अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल का प्रयास करेंगे।प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर आयोजित इफ्तार की दावत के दौरान कहा कि मैं संसद के शीतकालीन सत्र से पहले इसे करने का प्रयास करूँगा। मैंने यह नहीं कहा कि मैं ऐसा (फेरबदल) करूँगा। संप्रग गठबंधन में कई घटक हैं। मनमोहन से सोमवार को दिए गए उनके उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल का संकेत दिया था।इफ्तार की दावत के दौरान गृहमंत्री पी. चिदंबरम से जब 24 सितंबर को अयोध्या विवाद पर लखनऊ उच्च न्यायालय की इलाहाबाद पीठ का निर्णय आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निर्णय का इंतजार कीजिए। (भाषा)