सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. Surgical strike, Pakistan, Nawaz Sharif

'लक्ष्‍यभेदी हमले' के बाद पाकिस्‍तान की नई साजिश

'लक्ष्‍यभेदी हमले' के बाद पाकिस्‍तान की नई साजिश - Surgical strike, Pakistan, Nawaz Sharif
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत की सेना द्वारा किए गए लक्ष्‍यभेदी हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत का जवाब देने के लिए एक 22 सूत्रीय कार्ययोजना स्वीकृत की है, जिसमें भारत के खिलाफ तोड़फोड़ कराने और दंगा-फसाद से लेकर छद्मयुद्ध की अहम भूमिका रहने वाली है। 
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सरकार ने बाकायदा लिखित तौर पर इस नीति को अपनाने का फैसला किया है, जो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भारतीय राजनीतिक दलों को एकजुट करने से लेकर देश के विभिन्न भागों में पहले से चल रहे जनजातीय उग्रवादियों, नक्सलवादियों और तमाम तरह के विघटनकारी तत्वों को बढ़ावा देने की खुलेआम सार्वजनिक तौर पर बात करता है।  
 
पाकिस्तान के नीति निर्धारक अपने पूर्व सैन्य शासक जनरल याह्या खान की दशकों पूर्व की उसी नीति को और अधिक प्रबलता से अपनाने जा रहे हैं, और वह नीति है बिना सैनिक कार्यवाही के भारत को हजारों रक्तरंजित घाव देना।
 
पाकिस्तानी सेना जानती है कि परमाणु हथियार का उपयोग करने की धमकी देना जितना आसान है, वैसा कर पाना उतना ही कठिन। परमाणु शस्त्रागार का उपयोग करने का अर्थ है पाकिस्तान के अस्तित्व पर ही संकट। पाक को पता है कि भारत के पास आधुनिकतम परमाणुरोधी छतरी है। साथ ही पलटवार की भी समुचित प्रणाली है। वे यह भी जानते हैं कि इस प्रकार के हमले को स्वीकार करना उन्हें दुनिया के सामने कितना शर्मिंदा कर देगा। 
सवाल है कि आखिरकार पाकिस्तान भारत के लक्ष्‍यभेदी हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के बाद करना क्या चाहता है? पाकिस्तान भारत के भीतर की कमजोर कड़ियों पर ध्यान केन्द्रित किए हुए है और उनका फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान की नजर तथाकथित रूप से मुख्यधारा से कटे हुए मुस्लिम, सिख, ईसाई और दलितों के साथ ही माओवादी उग्रवादियों पर है और उसकी योजना उनकी दुर्दशा को अधिकाधिक हवा देकर उन्हें भड़काने की है। 
 
पाक की मंशा है- भारत में मुस्लिम, सिख, ईसाई और दलितों की उपेक्षा के साथ-साथ माओवादी उग्रवाद में भारत की गलतियों को उजागर करना। आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तान ने लिखित तौर पर अपनी खुफिया एजेंसियों को निर्देश जारी किया है कि वे उन भारतीय राजनीतिक दलों, मीडिया, गैर सरकारी संगठनों और मानवाधिकार संगठनों से व्यापक सम्बन्ध बढ़ाएं जो मोदी की पाकिस्तान विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं।
 
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार ने इस कार्य के लिए दो सरकारी थिंक टैंक, इस्लामाबाद नीति अनुसंधान संस्थान (IPRI) और क्षेत्रीय अध्ययन संस्थान (आईआरएस) को भारत के अन्दर असंतोष भड़काने की जिम्मेदारी सोंपी है और इसके लिए आवश्यक निर्णय लेने की उन्हें पूर्ण स्वतंत्रता भी दी गई है। 
 
पाकिस्तान की योजना हिंदुत्व के मुद्दे पर मोदी और आरएसएस को निशाना बनाने की भी है और इसके लिए उसने उग्रवादियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों, मीडिया, गैर सरकारी संगठनों और मानवाधिकार संगठनों में बैठे अपने स्लीपर सेलों को सक्रिय करने की व्यापक कार्ययोजना बनाई है। ये पाकिस्तान द्वारा अपनाई गई 22 सूत्री रणनीति में से केवल कुछ हैं। इससे यह भी साफ़ है कि पाकिस्तान अपने कुकर्मों के लिए विश्व स्तर पर बदनाम होने के बाद भी कोई सबक सीखने के लिए तैयार नहीं है।
 
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नवीनतम नीतिगत दिशानिर्देश या रणनीति को पाकिस्तानी सीनेट ने सर्वसम्मति से 7 अक्टूबर 2016 को हुई अपनी बैठक में स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तानी संसद (सीनेट) की यह रिपोर्ट 'भारत और पाकिस्तान के नवीनतम संबंधों के मद्देनजर नीतिगत दिशानिर्देश' शीर्षक से सामने आई है। रिपोर्ट में पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का सामना करने के लिए 22 सूत्रीय नीतिगत दिशानिर्देश प्रदान किए गए हैं। पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारत की सर्जिकल स्ट्राईक ने दशकों पुरानी आतंक प्रायोजित करने की पाकिस्तानी नीति को प्रभावित किया है, साफ़ है कि अब खेल के नियमों में परिवर्तन हुआ है।
 
पहली बार भारत ने खुले तौर पर घोषणा की कि उसके विशेष बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ शल्य हमलों को अंजाम दिया है, जिसमें आतंकियों के लांच पैडों को नष्ट करने के साथ साथ 38 से अधिक आतंकवादियों और पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। जम्मू-कश्मीर के उड़ी में एक भारतीय सेना के बेसकेंप पर 17 सितंबर को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा हमला किए जाने के बाद यह जवाबी कार्रवाई की गई।
 
भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि बदले की आग में जलता पाकिस्तान भविष्य में हिंदुओं  और मुसलमानों के बीच खाई को चौड़ा करने और दोनों समुदायों के बीच संघर्ष को प्रोत्साहित करेगा। नक्सलियों का सहयोग करने और खालिस्तान आंदोलन को फिर से शुरू करवाने की योजना पर काम करेगा। कावेरी जल विवाद की आग में घी डालने और दलित मुद्दे का फायदा उठाने की भी उसकी योजना है। पाकिस्तान का उद्देश्य तोड़फोड़ और उपद्रवों के माध्यम से भारत में बड़े पैमाने पर अशांति पैदा करना है।
 
पाकिस्तानी रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने भारत में मोदी विरोधी राजनीतिक दलों के साथ तालमेल का प्रयत्न शुरू कर दिया है। भारतीय सुरक्षा तंत्र भी भारत को अस्थिर करने की पाकिस्तान की इस कुत्सित योजना पर कड़ी नजर रखे हुए है। ऐसे में शिवसेना जैसे राजनीतिक दलों को अपने कार्य व्यवहार में परिवर्तन लाने पर विचार करना चाहिए।

आखिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रामलीला से बाहर जाने के लिए विवश करने की क्या आवश्यकता थी? आज के माहौल  में एक तुच्छ सी घटना भी पाकिस्तानी रणनीति में बड़े राष्ट्रीय खतरे का रूप ग्रहण कर सकती हैं। एक छोटी सी अफवाह की चिंगारी बड़ा दावानल भड़का सकती है ! यह एक अलग प्रकार का युद्ध है। उनका फोकस भेदभाव पर होगा।
 
ओवैसी जैसे मुसलमानों के तथाकथित मसीहा अपने जहर से अपने अधिकांश अनपढ़ अनुयायियों को भी जहरीला बना ही रहे हैं। उनमें असुरक्षा की भावना, नफरत और कथित उत्पीड़न का जहर भर रहे है। पाकिस्तानी सीनेट की रिपोर्ट का बारीकी से निरीक्षण करने की जरूरत है उसमें जो लिखा है उससे अधिक महत्वपूर्ण वह है जो नहीं लिखा है, जो उसका अघोषित एजेंडा है। भारत में पाकिस्तान के सैकड़ों स्लीपर सेल हैं। केवल मुसलमान ही नहीं अनेक अन्य धर्मावलम्बी भी सक्रिय रूप से इन स्लीपर सेल की मदद करते हैं। कुछ विचारधारा के लिए तो कुछ पैसे के लिए। 
 
पाकिस्तान ने परंपरागत युद्ध में भारत को हराने की उम्मीद छोड़ दी है। अभी तक जिन जिहादियों के सहारे वह लड़ाई लड़ रहा था, वह अब अंतरराष्ट्रीय निगाहों में आ गया है और साथ-साथ उस दुधारी तलवार ने पाकिस्तान को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। अब पाकिस्तान की आखिरी बड़ी उम्मीद भारत के अंदर दरारें पैदा करने की है, जिससे वह भारत को धक्का पहुंचा सकता है।
 
मैं किसी विशेष पार्टी या पार्टियों की ओर इशारा नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगर एक बार आप पाकिस्तानी सीनेट की रिपोर्ट पढ़ लें तो उसके बाद भारत में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान जो कुछ हुआ है, या हो रहा है, उस पर आपको भी विचार करने को विवश होना होगा।