मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. international drug awareness day

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कविता

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कविता - international drug awareness day
जीना चाहता
होंठों से लगी शराब 
होगी इतनी ख़राब 
कभी सोचा ना था
इसकी लत मौत के मुहाने पर 
ला खड़ा कर देगी 
ऐसा जाना ना था
वाणी में शुद्धता को 
ले जाएगी अपनों से कोसों दूर 
ऐसा होना ना था
परिवार में सभी के 
तनाव बिखराव भरे मन होंगे 
ऐसा देखा ना था
आर्थिकता की कमी लेकर 
फटी जेब से बाजारों में झांकेंगे 
ऐसा माना ना था
निकलना चाहता है इंसान व्यसनों से 
जीना चाहता है सुनहरे पलों को 
ऐसा जाना ना था... 
ये भी पढ़ें
ओ मानस के राजहंस…