मप्र : शिवराज सिंह ने दिया इस्तीफा, बोले- अब मैं मुक्त और आजाद
मध्यप्रदेश के पंद्रहवें विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यहां राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह ने कि इस हार को स्वीकार करते हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अब मैं मुक्त, अब मैं आजाद।
चौहान लगभग सवा ग्यारह बजे राजभवन पहुंचे और अपना त्याग-पत्र सौंप दिया। त्यागपत्र सौंपने के बाद राजभवन के बाहर चौहान ने पत्रकारों से कहा कि अब वे मुक्त हो गए हैं। चुनाव में जनता ने भाजपा को कांग्रेस की तुलना में ज्यादा वोट दिए, लेकिन संख्या बल के आगे वे नतमस्तक हैं और अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।
चौहान ने कहा कि भाजपा की पराजय की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ उनकी है, इसलिए भाजपा ने सरकार के गठन का दावा पेश नहीं करने का निर्णय लिया है।