• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh, BJP, Social Media
Last Updated : बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (13:01 IST)

मध्यप्रदेश चुनाव से पहले सोशल मीडिया वार, एक और वीडियो वायरल हुआ

मध्यप्रदेश चुनाव से पहले सोशल मीडिया वार, एक और वीडियो वायरल हुआ - Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh, BJP, Social Media
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वार चल रहा है। राज्य की सियासत में वो सब देखने को मिल रहा है, जो आमतौर पर साउथ के राज्यों में चुनाव के दौरान देखने को मिलता रहा है।


चुनाव से पहले पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे बाहुबली के अंदाज में कांग्रेस को पटखनी देते नजर आ रहे हैं, वहीं अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सपना देख रहे हैं।

वीडियो के सामने आने के बाद अब सियासत शुरू हो गई है। भाजपा का कहना है कि चुनावी साल में इस तरह के वीडियो आते रहेंगे। भाजपा का कहना है कि मध्यप्रदेश की जनता की नजरों में मुख्‍यमंत्री शिवराज ही बाहुबली हैं और चुनाव के नतीजे इसको सही साबित करेंगे। 
ये भी पढ़ें
बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट गिरफ्तार