रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Updated : रविवार, 17 जून 2018 (00:00 IST)

शिवराज सिंह चौहान एवं कमलनाथ गले मिले

शिवराज सिंह चौहान एवं कमलनाथ गले मिले - Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए शनिवार को ईद के अवसर पर यहां ईदगाह मस्जिद के बाहर बने मंच पर एक-दूसरे को गले लगाया।
 
चौहान एवं कमलनाथ एक मंच पर साथ बैठकर हंसी-मजाक करते दिखाई दिए। दोनों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और प्रदेश के लोगों को भी ईद की बधाई दी। इस मस्जिद में ईद के दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता लोगों को ईद पर मुबारक देने के लिए कई दशकों से आते हैं।
 
'मिशन सीएम' के चलते कमलनाथ पिछले कुछ दिनों में शिवराज सिंह पर हमले करने लगे हैं, परंतु दोस्ती अब भी बरकरार है। दोनों के चेहरों पर वही पुरानी मुस्कान एक बार फिर दिखाई दी। दोनों पास-पास बैठे थे और काफी देर तक दोनों के बीच गुपचुप बातें भी चलती रहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अफगान तालिबान पर आत्मघाती हमले में कम से कम 21 की मौत