सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rewa Collector's controversial remarks
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (13:08 IST)

मध्यप्रदेश : गोली मारने के आदेश वाले बयान से बढ़ी रीवा कलेक्टर की परेशानी, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

Rewa collector Preeti Mathil Nayak
रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के गोली मारने के आदेश वाले बयान पर चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अपनाया है। चुनाव आयोग ने उनसे 24 घंटे में जवाब-तलब करने को कहा है। सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे द्वारा की गई शिकायत पर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।


शनिवार को रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें प्रीति मैथिल सशस्त्र बल के जवानों को ये निर्देश देती हुई दिखाई दे रही हैं कि कोई मेरी बात न सुने तो गोली मार देना।

वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह उस समय का है जब प्रीति मैथिल नायक रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा, गुढ़ से सुंदरलाल तिवारी व सेमरिया से त्रियुगीनारायण शुक्ल से चर्चा कर रही थीं। दरअसल, ये सब ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका को लेकर मिलने पहुंचे थे। बैठक के बाद जब सब बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान यह वीडियो बनाया गया है।
ये भी पढ़ें
फर्जी से असली बनी राधे मां, जूना अखाड़े में वापसी, अब खाई यह कसम...