मध्यप्रदेश में आज शाम थमेगा चुनाव का शोर, धुआंधार प्रचार में जुटे नेता
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 28 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए शाम 4 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज शाम 5 बजे बाद प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे। लाउडस्पीकर का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। किसी प्रकार की रैली या सभा का आयोजन भी नहीं हो सकेगा।
इसके पहले आज सभी दलों के आला नेता धुआंधार प्रचार में जुटेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज मालवा में धुआंधार प्रचार करेंगे। वे आज भाजपा के गढ़ प्रदेश के इंदौर में रोड शो करेंगे। वे धार जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज प्रचार के अंतिम दिन नौ सभाओं को संबोधित करते हुए राजधानी भोपाल समेत सात जिलों का दौरा करेंगे। वे आज छतरपुर के मलहरा, निवाड़ी, सागर के बीना, विदिशा के सिरोंज और शमशाबाद, गुना जिले के चाचौड़ा, सीहोर के इछावर, भोपाल के बैरसिया और हुजूर विधानसभा क्षेत्र के कोलार में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ आज छिंदवाड़ा जिले में 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान के साथ सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।