- जानकारी के अनुसार रतलाम में 23 प्रतिशत, उज्जैन में 35 प्रतिशत, आगर-मालवा में 40 प्रतिशत, इंदौर में 23 प्रतिशत, खरगोन में 25 प्रतिशत मतदान की खबर है।
- इंदौर जिले में दोपहर 12 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान। जिले के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 35, इंदौर-1 में 34, इंदौर-2 में 38, इंदौर-3 में 27, इंदौर-4 में 33, इंदौर-5 में 28, महू में 25, राऊ में 24 और सांवेर में 35 फीसदी मतदान हुआ।
- मुरैना से भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य सरकार के मंत्री रुस्तम सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी रघुराज सिंह, बसपा के बलवीर सिंह डंडोतिया और एक दो अन्य प्रत्याशियों को यहां विश्राम गृह में नजरबंद कर दिया गया।
- भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के रायपुर में मतदान केन्द्र संख्या 39 एंव 40 पर असमाजिक तत्वों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया।
- सुबह 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान होने की सूचना।
- बग्घी में सवार होकर मतदान करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, समर्थकों ने किया स्वागत
- लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन परिवार के साथ मतदान किया