मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Hema Malini in Hatpipliya, Khategaon
Written By
Last Modified: देवास , बुधवार, 21 नवंबर 2018 (10:49 IST)

हेमा मालिनी बोलीं, चल धन्नो, बसंती की इज्जत का सवाल है

हेमा मालिनी बोलीं, चल धन्नो, बसंती की इज्जत का सवाल है - Hema Malini in Hatpipliya, Khategaon
देवास। मथुरा से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मंगलवार को देवास की हाटपीपल्या और खातेगांव में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
 
इस दौरान उन्होंने दो चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया। हेमा मालिनी ने लोगों की मांग पर फिल्मी डायलॉग भी सुनाए। उन्होंने कहा, चल धन्नो, बसंती की इज्जत का सवाल है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अब पैन में पिता के नाम की अनिवार्यता समाप्त