• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Babulal Gaur says Congress will form government
Written By विशेष प्रतिनिधि

बाबूलाल गौर का बड़ा बयान, बनेगी कांग्रेस की सरकार, मंत्री होंगे आरिफ अकील

बाबूलाल गौर का बड़ा बयान, बनेगी कांग्रेस की सरकार, मंत्री होंगे आरिफ अकील - Babulal Gaur says Congress will form government
भोपाल। मध्यप्रदेश में अकसर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने फिर एक बार बड़ा बयान दिया है। 
 
भोपाल उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार और वर्तमान में कांग्रेस विधायक आरिफ अकील गुरुवार देर शाम बाबूलाल गौर से मिलने पहुंचे तो उन्होंने ने आरिफ अकील को बधाई देते हुए कहा 'सरकार बन रही है..आप कैबिनेट मंत्री बन रहे हो...बधाई हो।' दोनों ही नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा चलती रही। आरिफ अकील ने कहा कि वे बाबूलाल से आशीर्वाद लेने आए थे। 
 
गौर के इस बयान के बाद सियासत भी गर्म हो गई है। कांग्रेस ने बाबूलाल गौर के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने सही बोला है। इससे पहले आज बाबूलाल गौर ने गोविंदपुरा सीट से बहू कृष्णा गौर के साठ हजार मतों से जीतने का दावा किया था। मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल गौर ने कहा कि वह यथार्थ की बात करते हैं।