• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. xiaomi, xiaomi smart phone, xiomi india carnival
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (16:45 IST)

श्याओमी का बंपर कार्निवल, एक रुपए में मिलेंगे स्मार्ट फोन!

श्याओमी का बंपर कार्निवल, एक रुपए में मिलेंगे स्मार्ट फोन! - xiaomi, xiaomi smart phone, xiomi india carnival
स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी श्याओमी भारत में अपने कारोबार के दो साल पूरे करने के उपलक्ष्य में तीन दिनों का कार्निवल आयोजित करने वाली है। तीन दिन तक चलने वाली सेल की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। इस दौरान कंपनी द्वारा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कुछ प्रोडक्ट की कीमत में अस्थाई कटौती की जाएगी। मी सेकंड एनिवर्सरी कार्निवल के दौरान 1 रुपए के फ्लैश डील भी मिलेंगे। श्याओमी ने 2014 में मी 3 स्मार्टफोन के जरिए भारतीय मार्केट में कदम रखा था।
इस कार्निवल में श्याओमी अपने रजिस्टर्ड यूज़र को चुनिंदा डिवाइस मात्र 1 रुपए में मुहैया कराएगी। सेल के पहले दिन दस श्याओमी मी 5 और सौ मी पावर बैंक (20000 एमएएच) इस डील के तहत उपलब्ध होंगे। 21 जुलाई को दस श्याओमी  रेडमी नोट 3 और 10 मी बैंड (व्हाइट एलईडी) फ्लैश डील के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। और सेल के आखिरी दिन दस श्याओमी  मी मैक्स और सौ मी ब्लूटूथ स्पीकर उपलब्ध होंगे।
अगले पन्ने पर कब होगा कार्निवल का आयोजन...
 
 

फ्लैश डील सेल हर दिन दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। इस सेल में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत पड़ेगी और इसके लिए सेल की खबर को 19 जुलाई से पहले फेसबुक पर शेयर करना होगा।
 
फ्लैश डील्स के अलावा शाओमी 10000 एमएएच मी पावर बैंक, मी इन-इयर कैपसूल हेडफोन और मी इन-इयर हेडफोन प्रो गोल्ड को सीमित संख्या में बेचेगी। मी सेकेंड एनिवर्सरी की वेबसाइट पर गेम खेलने पर कंपनी मी कैश कूपन और मुफ्त मी मैक्स देगी। कीमत की कटौती सिर्फ ब्लूटूथ स्पीकर के लिए की जाएगी। यह 700 रुपए के डिस्काउंट के साथ इन तीन दिनों तक 1,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
 
कुछ ऑफर सिर्फ ऐप पर उपलब्ध होंगे। श्याओमी मी 5 का गोल्ड कलर वेरिएंट खरीदने पर मुफ्त इन-इयर हेडफोन प्रो गोल्ड मिलेगा। श्याओमी मी 4आई के साथ मुफ्त यूएसबी केबल और यूएसबी फैन मिलेंगे। रेडमी नोट 3, मी मैक्स और 20000 एमएएच के पावर बैंक के साथ भी कुछ ऑफर दिए जाएंगे। इसके अलावा श्याओमी चुनिंदा ग्राहकों को मी टीवी भी देगी जिन्होंने मी स्टोर एप से खरीदारी की है।
ये भी पढ़ें
लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही अमरनाथ यात्रा