शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Xiaomi Mi Max 3
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (17:41 IST)

Xiaomi ने लांच किया नया Mi Max 3, दो रियर कैमरे, 5500 mAh की बैटरी वाला धमाकेदार फोन

Xiaomi ने लांच किया नया Mi Max 3, दो रियर कैमरे, 5500 mAh की बैटरी वाला धमाकेदार फोन - Xiaomi Mi Max 3
Xiaomi ने अपना नया फैबलेट Mi Max 3 लांच कर दिया है। इसकी खूबी है 6.9 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 5,500 एमएएच बैटरी, दो रियर कैमरे, और ड्यूल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट है। कंपनी ने अपने इस फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है।

इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,300 रुपए) है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपए) है। 
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636, ग्राफिक्स के लिए ड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। Xiaomi Mi Max 3 में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। 
 
कैसा है कैमरा : फोन में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। ये एआई पोर्ट्रेट मोड और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह फेस रिकग्निशन और सॉफ्ट सेल्फी लाइट से लैस है।
 
ये हैं अन्य फीचर्स : इसके अलावा फोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स फोन में दिए गए हैं।