शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Whatsapp Update Chat Backup
Written By
Last Updated : रविवार, 19 अगस्त 2018 (10:52 IST)

WhatsApp करने वाला है बड़ा बदलाव, जल्द करें ये काम वरना डिलीट हो जाएंगे मैसेज और चैट

WhatsApp करने वाला है बड़ा बदलाव, जल्द करें ये काम वरना डिलीट हो जाएंगे मैसेज और चैट - Whatsapp Update Chat Backup
WhatsApp में नया अपडेट चैट बैकअप लेने के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला। WhatsApp में पहले जहां बैकअप लेने के लिए गूगल ड्राइव का सहारा लेना पड़ता था, वहीं अब इसके लिए गूगल ड्राइव की खपत करने की आवश्यकता नहीं होगी।
 
 
व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी फेसबुक और गूगल के बीच हुए एक समझौते के मुताबिक यूजर WhatsApp बैकअप अपने पर्सनल अकाउंट में रहते हुए फ्री में ले सकते हैं। व्हाट्‍सएप और गूगल के बीच हुए समझौते के मुताबिक 12 नवंबर से WhatsApp का बैकअप गूगल क्लाउड स्टोरेज का स्पेस नहीं लेगा। इसके बाद WhatsApp मीडिया, टेक्स्ट और मेमो समेत हर तरह का डेटा गूगल अकाउंट पर ऑटोमैटिक बैकअप होगा।
 
गौरतलब है कि नवंबर में WhatsApp के अपडेट होने के साथ पुराने सभी WhatsApp बैकअप (फोटो, वीडियो, चैट), जिन्हें सालभर से अपडेट नहीं किया गया है उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा। 12 नवंबर से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने डेटा का बैकअप ले लिया है। कंपनी की तरफ से यूजर्स को बैकअप लेते हुए फोन को वाईफाई से कनेक्ट करने की सलाह दी गई है, क्योंकि बैकअप फाइल्स साइज में अलग होते हैं और डेटा खपत करते हैं जिससे आपको एक्स्ट्रा डेटा के पैसे लग सकते हैं।
 
ऐेसे लें बैकअप : अपने स्मार्टफोन में गूगल अकाउंट एक्टिवेट करें और फिर इसमें गूगल ड्राइव सेटअप install करें। इसके बाद WhatsApp के साइड पर दिए डॉट में जाएं, आपके सामने menu खुलेगा। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर Chat पर जाकर बैकअप चैट को सलेक्ट कर लें और बैकअप लें।
ये भी पढ़ें
पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को अमेरिका का 'लीजन ऑफ मेरिट' सम्मान