• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. whatsapp new feature changed experience
Written By

आपके व्हाट्सएप अनुभव को पूरी तरह बदल देगा यह नया फीचर

whatsapp
अगर आपको अपना व्हाट्सएप पुराना और उबाऊ लगता है और आप इसे नए रूप में देखना चाहते हैं तो समझ लें आपकी मुराद पूरी हो जा रही है। 


 
 
आपके व्हाट्सएप के फॉंट स्टाइल में हो जाएगा बड़ा बदलाव। यह नया फीचर है जिसका बहुत कम लोगों को पता है। 
 
इस नए फॉंट का नाम FixedSys है जो बहुत ही आसानी से एक्टिवेट हो जाता है। अपने मैसेज के पहले और बाद में कुछ खास कैरेक्टर आपको इस्तेमाल करने होंगे जिसके बाद यह आपके व्हाट्सएप पर काम करने लगेगा। 
 
आइफोन इस्तेमाल करने पर एप स्टोर से दूसरा कीबोर्ड आपको डाउनलोड करने के बाद ही आप इस फीचर का मजा उठा पाएंगे क्योंकि आईओएस डीफॉल्ट बोर्ड पर नहीं चल पाता। 
 
ये भी पढ़ें
नीतीश के गृह जिले नालंदा में फहराया पाकिस्तानी झंडा