• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Vivo V20 gets Moonlight Sonata colour variant
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (17:05 IST)

Vivo का V20 Moonlight Sonata वर्जन हुआ लांच, सिर्फ 101 रुपए...

Vivo का V20 Moonlight Sonata वर्जन हुआ लांच, सिर्फ 101 रुपए... - Vivo V20 gets Moonlight Sonata colour variant
Vivo ने V20 नए रंग में लांच किया है। कंपनी इस फोन पर कई ऑफर्स भी दे रही है। कंपनी के मुताबिक सिर्फ 101 रुपए देकर आप फोन को अपना बना सकते हैं।
 
स्मार्टफोन की बाकी कीमत आप बजाज फिनजर्व के कार्ड के जरिए ईएमआई में चुका सकते हैं। इसके अलावा BFL RBL सुपरकार्ड होल्डर्स बजाज फिनजर्व डाउन पेमेंट स्कीम में 20 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो चुकी है।
 
वीवो ने यह स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को 24,990 रुपए में लांच किया था। फीचर्स की बात करें तो वीवो वी20 में 6.44 इंच फुल एचडी+ कैपेसिटिव मल्टी टच स्क्रीन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 मोबाइल चिपसेट दिया गया है। 
फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4000mAh बैटरी दी गई है जो 33 वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11 पर चलता है। वीवो वी20 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 
 
स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है। क्रेडिड कार्ड और डेबिड कार्ड पर आपको कई ऑफर्स भी मिलेंगे। एक्सचेंज में फोन खरीदने पर 1,500 रुपए एक्सचेंज बोनस और वीवो अपग्रेड एप्लीकेशन के तहत 80 प्रतिशत अश्योर्ड बायबैक भी मिलेगा। (Photo : Vivo India)
ये भी पढ़ें
नए भूमि कानून को लेकर जम्मू-कश्मीर में बवाल, PDP का श्रीनगर ऑफिस सील