• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. price cut of iPhone 5S
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 दिसंबर 2015 (18:20 IST)

एप्पल ने आधे किए आईफोन 5S के दाम!

Apple iPhone
एप्पल ने भारत में एप्पल सबसे ज्यादा बिकने वाले आईफोन 5S की कीमत आधी कर दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर य‍ह 22,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।  
हालांकि कंपनी ने कीमत घटाने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन अमेजन इंडिया पर 16 जीबी वैरिएंट का आईफोन 5S  21,499 रुपए में बेचा जा रहा है जबकि ईबे इंडिया पर इसके 32 जीबी  वर्जन की कीमत 24,185 रुपए है। 
 
स्नैपडील में इसकी कीमत 21,899 है। पिछले चार महीनों में आईफोन 5s की कीमतों में चौथी बार कटौती की गई है। इससे पहले सितंबर में आईफोन की कीमतों में कटौती की गयी थी। उस समय iPhone 6s और 6s प्लस की कीमतें 35,000 से 40,000 के बीच थी। उसके कीमतों में कमी कर फिर आईफोन 6s 26,990 रुपए की गई है। आईफोन की लांचिंग 2013 में हुई थी। (एजेंसियां)