गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo A58 5G launched
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (18:53 IST)

Oppo का कम कीमत का 5G स्मार्टफोन A58 लॉन्च, 50 MP का कैमरा, 5,000mAh की धमाकेदार बैटरी

Oppo का कम कीमत का 5G स्मार्टफोन A58 लॉन्च, 50 MP का कैमरा, 5,000mAh की धमाकेदार बैटरी - Oppo A58 5G launched
Oppo A58 5G launched : Oppo ने अपना 5G स्मार्टफोन A58 लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसे चीन में लॉन्च किया गया है। octa-core MediaTek Dimensity 700 SoC से पावर्ड स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। 
 
कीमत की अगर बात की जाए तो चीन में यह CNY 1.699 में मिलेगा, जो भारतीय रुपए में करीब 19,000 रुपए है। स्मार्टफोन Breeze Purple, Star Black, and Tranquil Sea Blue रंगों में मिलेगा।
 
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का dual rear camera setup और 8-megapixel selfie camera दिया गया है।
 
स्मार्टफोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी लगी हुई है। हालांकि भारत में लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। चीन में 10 नवंबर को इसकी सेल शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
भाजपा में फिर गर्माया नेता-पुत्रों को टिकट देने का मुद्दा, बोले सत्यनारायण जटिया, योग्य नेता-पुत्रों को मिले मौका