गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. LG smart phone
Written By

एलजी के मेड इन इंडिया स्मार्टफोन के7 और के10

LG
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी एलजी ने सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया' में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पहली बार दो नए मेड इन इंडिया स्मार्टफोन के 7 और के10 पेश किए।
एलजी इंडिया के प्रबंध निदेशक किम किन वान ने बताया कि के7 की कीमत 9500 रुपए है और के10 की 13500 रुपए है। उन्होंने कहा कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर और एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) आधारित के10 में पांच मेगापिक्सल (एमपी) फ्रंट कैमरा, 13 एमपी रियर कैमरा, दो गीगाबाइट (जीबी) रैम, 16 जीबी मेमोरी, 5.3 इंच एचडी डिस्प्ले और 2300 एमएएच की बैटरी है।
 
उन्होंने कहा कि के7 में पांच इंच डिस्प्ले, 1.5 जीबी रैम, आठ जीबी स्टोरेज, पांच एमपी फ्रंट एवं रियर कैमरा, 2125 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। दोनों स्मार्टफोन 4जी और डुअल सिम वाले हैं। (वार्ता)