• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lenovo, Lenovo k6
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (23:17 IST)

लेनोवो ने लांच किया के6 नोट, ये हैं फीचर्स

लेनोवो ने लांच किया के6 नोट, ये हैं फीचर्स - Lenovo, Lenovo k6
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन 'लेनोवो के6 नोट' लांच किया। इस बार यह स्मार्टफोन सिर्फ रिटेल आउटलेटों पर ही मिलेगा और इसकी कीमत 14,999 रुपए है। कंपनी के मोबाइल कारोबार के कार्यकारी निदेशक सुधीन माथुर ने इस स्मार्टफोन को पेश करते हुए कहा कि अब उनकी कंपनी रिटेल आउटलेटों के जरिए विपणन पर जोर दे रही है, इसीलिए यह स्मार्टफोन सिर्फ खुले बाजार में उपलब्ध होगा। 
इसके साथ ही कंपनी मोटो जी और मोटो जी प्लेयर को भी खुले बाजार में उतार रही है। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर से ये सभी स्मार्टफोन खुले बाजार में उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक उनकी कंपनी ऑनलॉइन विपणन पर अधिक जोर देती रही है, लेकिन अब खुले बाजार पर ध्यान केंद्रीत कर रही है। हालांकि लेनोवो के कुछ स्मार्टफोन पहले से ही खुले बाजार में उपल्बध हैं। कंपनी 15 हजार रिटेलरों के जरिए अपने स्मार्टफोन बेचेगी।
 
माथुर ने कहा कि के-6 नोट का स्क्रीन 5.5 इंच है और यह तीन एवं चार जीबी रैम के दो वेरिएंटों में उपलब्ध है। इसमें क्वॉलकॉम ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी, 16 एमपी रियर और आठ एमपी फ्रंट कैमरा है। थ्री जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए और चार जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाले की कीमत 14,999 रुपए है। कंपनी ने इसके लिए वित्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बजाज फाइनेंस और होम क्रेडिट से भी हाथ मिलाया है।
ये भी पढ़ें
गूगल पर सोनम गुप्ता तीसरा सबसे ज्यादा चर्चित व्यक्तित्व