शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Infinix Hot 7 Pro with four cameras onboard launched in india
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जून 2019 (18:54 IST)

लांच हुआ सस्ता स्मार्ट फोन, 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स

लांच हुआ सस्ता स्मार्ट फोन, 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स - Infinix Hot 7 Pro with four cameras onboard launched in india
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफीनिक्स ने भारतीय बाजार में डुअल फ्रंट और डुअल रियर कैमरा वाला नया स्मार्टफोन हॉट 7 प्रो लांच करने की घोषणा की है। इसकी कीमत 9999 रुपए है।
 
ट्रांजिशन होल्डिंग्स की इस कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि 6.19 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में हेलियो पी 22 प्रोसेसर है।
 
फीचर्स की बात करें तो इसमें एआई-इनेबल्ड डुअल 13 एमपी और दो 2 एमपी का रियर कैमरा है जिसमें 8 सीन मोड के साथ एक ऑटो सीन डिटेक्शन का फीचर भी दिया गया है। इसमें एआई पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर, एआई ब्यूटी, एआई बोकेह, नाइट, स्पोर्ट्स, ब्लू स्काई और टेक्स्ट शामिल हैं।
 
कंपनी के मुताबिक स्मार्ट फोन में में 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी रॉम के साथ इस स्मार्टफोन को पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के बाद अदनान सामी का ट्‍विटर अकाउंट हैक, लगाई पाक पीएम इमरान की फोटो