मिजोरम विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल
Mizoram Assembly Speaker resigns : मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष और मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नेता लालरिनलियाना सेलो ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह राज्य में विकास की शुरुआत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में चाल्फिल सीट जीतने वाले सेलो को अगले माह नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एमएनएफ ने टिकट देने से इनकार कर दिया था।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि उन्हें गुरुवार को भाजपा में शामिल किए जाने की संभावना है। सेलो ने विधानसभा उपाध्यक्ष एच लालबियाकज़ौवा को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा, मिजोरम की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है। मैं अपने राज्य के विकास के लिए भाजपा में शामिल होऊंगा।
मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव सात नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। पिछले आठ दिनों में सात विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जिनमें कांग्रेस विधायक के टी रोखाव और पूर्व मंत्री के बेइचुआ भी शामिल हैं।
रोखाव सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट में शामिल हो गए हैं और पलक से चुनाव लड़ेंगे, जबकि बेइचुआ, जिन्हें जनवरी में एमएनएफ द्वारा निष्कासित कर दिया गया था, भाजपा के टिकट पर अपने गृ क्षेत्र सियाहा से चुनाव लड़ेंगे।
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) समर्थित पांच निर्दलीय विधायकों ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम आइजोल स्थित कार्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान सेलो को भाजपा में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)