शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. sanjay raut says, ajit pawar cleaned in bjp washing machine
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (11:59 IST)

संजय राउत का अजित पवार पर तंज, भाजपा की वॉशिंग मशीन में हुए साफ

sanjay raut
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को इनकम टैक्स से क्लीन चिट मिलने को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने शनिवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा से हाथ मिलाइये सब साफ हो जाता है। अजित पवार भाजपा की वॉशिंग मशीन में साफ हुए। अजित पवार ने गुरुवार को ही महायुति सरकार में उपमुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
 
उन्होंने कहा कि जिस अजित दादा पवार पर सिंचाई घोटाले में आरोप था, उन्हें 100 करोड़ के घोटाले में क्लीन चिट मिल गई, नवाब मलिक को क्लीन चिट मिल गई। भाजपा के साथ में जाते ही सब आरोप खत्म हो गए। सब वाशिंग मशीन में धुल गए। इस देश में क्या हो रहा है। ALSO READ: अजित पवार को बड़ी राहत, बेनामी संपत्ति मामले में मिली क्लीन चिट
 
उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दौरान संसद में नोटों की गड्डी मिलने का भी जिक्र किया। राउत ने कहा कि 50 हजार का एक बंडल मिल गया उस पर संसद में हंगामा हो रहा है लेकिन अडाणी पर बात नहीं हो रही है।
 
उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएम बनने के 48 घंटे के अंदर अजित पवार को बेनामी संपत्ति अपीलिय न्यायाधिकरण से बड़ी राहत मिली। इनकम टैक्स ने अजित पवार की 1000 करोड़ की संपत्ति रिलीज कर दी। 7 अक्टूबर 2021 में छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स ने इन संपत्तियों को जब्त किया गया था।
 
ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में कहा कि विभाग संपत्ति में हेराफेरी का कोई सुबूत पेश नहीं कर सका। आयकर विभाग ने अक्टूबर 2021 में अजित पवार, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार की करीब 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के खिलाफ अजित पवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
editor : nrapendra gupta