महाराष्ट्र में सरकार की सुगबुगाहट के बीच राज्यपाल से मिले भाजपा नेता
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच चर्चा के बीच शुक्रवार को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
हालांकि यह खुलासा नहीं हो पाया है कि सोमैया की राज्यपाल से मुलाकात का उद्देश्य क्या है, लेकिन भाजपा नेता नारायण राणे द्वारा यह कहना कि सरकार भाजपा बनाएगी, इस संदर्भ में सोमैया की मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगी कि सोमैया भाजपा के नेतृत्व में सरकार के गठन को लेकर मिले हैं।
दूसरी ओर, मुंबई के नेहरू सेंटर में सरकार गठन को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच चर्चा जारी है। कहा जा रहा है कि राज्य में सरकार गठन को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। हालांकि किरीट 18 नवंबर को भी पीएमसी बैंक के सिलसिले में राज्यपाल कोश्यारी से मिले थे।