रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Ashok Chavan said- our 44 MLAs are safe
Written By
Last Modified: रविवार, 24 नवंबर 2019 (11:55 IST)

Maharashtra : अशोक चव्हाण ने कहा- सुरक्षित हैं हमारे 44 विधायक, अजित पवार ने हस्ताक्षर वाली चिट्ठी का किया गलत इस्तेमाल

Ashok Chavan
मुंबई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि मैं शरद पवार साहब से मिला। मुझे बताया गया कि विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र का अजित पवार ने गलत इस्तेमाल किया। विधायकों ने बीजेपी को किसी भी तरह का समर्थन देने से इंकार किया है। उनके पत्र का गलत इस्तेमाल हुआ है। चव्हाण ने कहा कि हमारे 44 विधायक सुरक्षित हैं।

अशोक चव्हाण ने यह भी कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के पास संख्या बल है। बगावत करने वाले कई विधायक वापस लौट आए हैं और बाकी भी लौट आएंगे। हमारे 44 विधायक सही जगह पर हैं और सुरक्षित हैं। इसको लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का 91 साल की उम्र में निधन