सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. supriya sule says, I know Only One Ajit Dada Who didn't like visiting Delhi
Last Modified: बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (11:00 IST)

सुप्रिया सुले का तंज, मैं केवल उन अजित दादा को जानती हूं जिन्हें दिल्ली जाना पसंद नहीं था

Ajit Pawar
Maharashtra Politics : शरदचंद्र पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर उनके लगातार दिल्ली आने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अपने भाई की याद आती है जो पहले राष्ट्रीय राजधानी जाना पसंद नहीं करते थे। ALSO READ: लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर करणी सेना ने रखा 1.11 करोड़ का इनाम, क्या गैंगस्टर लड़ेगा महाराष्‍ट्र चुनाव?
 
राकांपा प्रमुख अजित पवार और उनकी पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे। अजित पवार के दिल्ली पहुंचने पर पूछे गए सवाल के जवाब में शरद पवार की बेटी सुले ने कहा कि मुझे केवल एक अजित दादा याद हैं, जिन्हें कभी दिल्ली जाना पसंद नहीं था।
 
सांसद ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह दिल्ली क्यों गए हैं क्योंकि मेरी महीनों से उनसे बात नहीं हो पाई है इसलिए मैं यह जवाब नहीं दे पाऊंगी कि उनके दिल्ली जाने का क्या कारण है? ALSO READ: Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार
 
अजित पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारा लगभग तय हो चुका है। सोमवार को मुंबई में भाजपा और शिवसेना नेताओं की बैठक में उनके मौजूद न होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में अजित पवार ने कहा कि जब भाजपा और शिवसेना के बीच कुछ सीटों पर फैसला होना है तो मेरे लिए बैठक में उपस्थित रहने का कोई कारण नहीं है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, भाजपा, शिवसेना और राकांपा में सीटों को लेकर समझौता हो गया है। भाजपा राज्य की 288 सीटों में से 156 पर, शिवसेना 78 सीटों पर और राकांपा 54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र चुनाव से पूर्व 5 करोड़ की जब्ती, विपक्ष ने सरकार पर लगाया चुनाव में पैसे बांटने का आरोप