सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा जीती तो बेरोजगारों को मिलेगा 5 हजार रुपए का भत्ता
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019 (00:51 IST)

महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा जीती तो बेरोजगारों को मिलेगा 5 हजार रुपए का भत्ता

Maharashtra Election | महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा जीती तो बेरोजगारों को मिलेगा 5 हजार रुपए का भत्ता
मुंबई। कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने सोमवार रात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह पांच हजार रुपए भत्ता देने और सत्ता में आने पर कामगारों को न्यूनतम 21,000 रुपए तनख्वाह देने का वादा किया है।

राज्य में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं। विपक्षी गठबंधन ने सत्ता में आने पर 500 वर्गफुट में बने मकानों से सम्पत्ति कर समाप्त करने का भी वादा किया है।

ग्रामीण इलाकों में गठबंधन ने लोगों को नरेगा के तहत कम से कम 200 दिन रोजगार देने का वादा किया है। सभी जिलों में आधुनिक अस्पताल बनाने का वादा भी किया गया है।
ये भी पढ़ें
मथुरा के संत की चेतावनी, रावण दहन किया तो NGT चला जाऊंगा