गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. weather update : Madhya Pradesh rain
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 नवंबर 2019 (19:53 IST)

Weather Update : मध्यप्रदेश पर 10 दिन तक रहेगा बारिश का साया

Weather Update : मध्यप्रदेश पर 10 दिन तक रहेगा बारिश का साया - weather update : Madhya Pradesh rain
भोपाल। अरब सागर में उठे सुपर चक्रवाती तूफान 'महा' की वजह से तथा उसके बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाव के सिस्टम के कारण लगातार नमी आते रहने से मध्यप्रदेश में अगले 10 दिन तक हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी का मौसम बना रह सकता है।
 
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो रही है, वह 'महा' से आ रही नमी की वजह से हो रही है। यह तूफान अभी ओमान की तरफ जा रहा है, लेकिन 5 नवंबर को वापस मुड़कर गुजरात के समुद्री तट की ओर आने वाला है, जिससे ज्यादा नमी आने से मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है। इससे 8 नवंबर तक हलकी वर्षा हो सकती है।
 
सरवटे के अनुसार इसी दौरान बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। हालांकि इसका असर विशाखापत्तनम की तरफ ज्यादा होगा, लेकिन वहां से भी नमी आते रहने से 8 नवंबर के बाद दो तीन दिन और प्रदेश में हलकी वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है।
 
उन्होंने बताया कि हवा का पैटर्न भी अभी दक्षिणी है और लगातार साइक्लोन बनते रहने से बादल एवं नमी की वजह से मध्यप्रदेश में अभी सर्दी के मौसम का आगाज नहीं हो रहा है। जब बादल हटेंगे तभी ठंड दस्तक देगी।
 
इस बीच, शनिवार को धार में 2 मिमी, बैतूल में 0.2 तथा इंदौर एवं उज्जैन में बूंदाबांदी हुई। मलाजखंड में शुक्रवार रात्रि 10 मिमी वर्षा हुई है। राजधानी भोपाल में बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी चलती रही और शहर में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं वर्षा होने के आसार हैं। भोपाल का आकाश भी मेघमय रह सकता है और कुछ बौछारें पड़ सकती है।
 
भोपाल में शनिवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम 21.4 डिग्री रहा जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री ग्वालियर में रिकॉर्ड हुआ।
 
ये भी पढ़ें
हैदराबाद में मिला 2000 के नकली नोटों का 'खजाना'