गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Threw the wife from ceiling

शराबी ने पत्नी को छत से फेंका...

शराबी ने पत्नी को छत से फेंका... - Threw the wife from ceiling
पन्ना जिले में शुक्रवार को उस समय सनसनीखेज वारदात हो गई, जब एक शराबी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को छत से फेंक दिया। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र की ककरहटी चौकी के रनवाहा गांव की है।


जानकारी के मुताबिक, विजय राजपूत नामक यह व्यक्ति आए दिन शराब पीकर पत्नी हनुमत राजपूत के साथ मारपीट करता था। घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र की ककरहटी चौकी के रनवाहा गांव की है।
 
महिला ने पूर्व में पति के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने संबंधी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। हनुमत ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी कभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। 
 
पता चला है कि आज भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद के बीच शराब के नशे में धुत विजय ने पत्नी हनुमत को छत से फेंक दिया। महिला को शरीर पर कई स्थानों पर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
एलओसी पर घमासान, हजारों बेघर