• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Tendua in Pench resort
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : गुरुवार, 24 मई 2018 (15:11 IST)

पेंच रिसोर्ट में तेंदुआ घुसा, पर्यटकों में हड़कंप (वीडियो)

पेंच रिसोर्ट में तेंदुआ घुसा, पर्यटकों में हड़कंप (वीडियो) - Tendua in Pench resort
मध्यप्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में स्थित एमपी टूरिज्म के रिसोर्ट में तेंदुआ घुस जाने से पर्यटकों में हड़कंप मच गया। उस समय पर्यटक वहां पर अच्छी-खासी संख्या में मौजूद थे। 
 
यह मामला पेंच के किपलिंग कोर्ट रिसोर्ट का है। जिस वक्त वहां तेंदुआ घुसा, वहां दहशत और अफरा तफरी का माहौल बन गया। पहले तो तेंदुआ रिसोर्ट के प्रवेश द्वार से लगे गार्डन में घुसा फिर कर्मचारियों द्वारा देखे जाने पर रिसोर्ट के किचन में घुसकर बैठ गया।
 
जिस किचन के कमरे (स्टोर रूम) में तेंदुआ घुसा था, कर्मचारियों ने उसका दरवाजा लगा और वन विभाग को सूचना दी। कुछ समय बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को सुरक्षित जंगल की तरफ भगा दिया।
ये भी पढ़ें
फलों से फैल सकता है निपाह वायरस!