गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Tarun Murari Bapu controversial statement on Mahatma Gandhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जनवरी 2022 (00:16 IST)

कालीचरण के बाद तरुण मुरारी बापू की महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी, मामला दर्ज

Kalicharan
नरसिंहपुर। कालीचरण महाराज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक नए महाराज की टिप्पणी सामने आई है। 
 
मध्यप्रदेश की पुलिस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर कथित रूप से विवादित बयान देने के मामले में कथा वाचक तरूण मुरारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
 
नरसिंहपुर की कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अमित दांडी ने मंगलवार को बताया कि भागवत कथा वाचक मुरारी द्वारा दो जनवरी को नरसिंहपुर जिले में महात्मा गांधी को ‘देशद्रोही’ कहे जाने के मामले में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने मुरारी के खिलाफ भादंवि की धारा 504, 505 (1) (सी), 505 (2), 153 B (1)(सी) के तहत मामला दर्ज किया है। दांडी ने बताया कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित पटेल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
 
गौरतलब है कि नरसिंहपुर में महाकौशल नगर के समीप स्थित वीरालॉन में मुरारी ने 2 जनवरी को महात्मा गांधी को कथित तौर पर ‘देशद्रोही और विघटनकारी’ बताया था। उन्होंने यह बयान एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता के सवाल के जवाब में दिया था। (भाषा)