मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Statue of Sardar Patel toppled by tractor in Ujjain
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (14:30 IST)

उज्जैन में ट्रैक्टर से गिराई सरदार पटेल की मूर्ति, दो पक्षों में लाठियां और पत्थर चले

पाटीदार समाज और भीम आर्मी के बीच माकड़ोन की जमीन को लेकर चल रहा है विवाद

Ujjain News
Sardar Patel statue demolished in Ujjain: महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन (Ujjain) के माकड़ोन इलाके में गुरुवार सुबह बवाल मच गया जब एक पक्ष ने ट्रैक्टर से सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Patel statue) की प्रतिमा को गिरा दिया। इस घटना के बाद दो पक्षों में लाठियां चल गईं और पथराव भी हुआ। घटना की सूचना मिलने के पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
 
भीम आर्मी बनाम पाटीदार समाज : घटना माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास की है। यहां खाली पड़ी जमीन पर पाटीदार समाज सरदार पटेल की मूर्ति लगाना चाहता था, जबकि भीम आर्मी चाहती थी कि यहां डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए। 
बताया जा रहा है कि रात के समय इस जगह पर किसी ने सरदार पटेल की मूर्ति को स्थापित कर दिया। जब इस बात की जानकारी भीम आर्मी को लगी तो उसके लोगों ने पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से खींचकर गिराया दिया और सरियों से उसमें तोड़फोड़ भी की। घटना के बाद यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और दोनों ही पक्षों को समझाइश देकर शांत किया। 
 
भाजपा ने किया था वादा : कहा जा रहा है कि पिछले दो चुनावों भाजपा ने इस स्थान पर सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी। जबकि, दूसरे पक्ष को खुश करने के लिए नए बस स्टैंड का नाम डॉ. अंबेडकर के नाम पर रख दिया गया था। हालांकि इस जमीन के आसपास अंबेडकर को मानने वाले लोग बड़ी संख्‍या में रहते हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala