शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Smart village will be built in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (09:15 IST)

मध्यप्रदेश में बनेंगे स्‍मार्ट गांव, मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने की जायका से चर्चा

मध्यप्रदेश में बनेंगे स्‍मार्ट गांव, मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने की जायका से चर्चा - Smart village will be built in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव भी बनाए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से सोमवार को जायका के प्रतिनिधिमंडल से स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव बनाने के संबंध में चर्चा हुई।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रस्तावित परियोजनाओं का परीक्षण कर सभी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द ही उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे अगले 3 वर्ष में योजनाएं मूर्तरूप ले सकें। उन्होंने जायका मिशन दल से प्रदेश में मोनो रेल परिचालक प्रोजेक्ट तथा वन संरक्षण, संयुक्त वन प्रबंधन और जैव विविधता परियोजना में निवेश की इच्छा व्यक्त की।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान जायका के मिशन दल ने बताया कि जापान द्वारा मध्यप्रदेश में समूह जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय सहायता देने की सहमति दी गई है। जायका से वित्तीय सहायता के लिए 3000 करोड़ रुपए की परियोजना प्रस्तावित है। परियोजना में मंदसौर, नीमच एवं रतलाम जिले के 9 विकासखंड के 1735 गांव में लगभग 20 लाख ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन के जरिए पेयजल उपलब्ध होगा।

जायका मिशन दल में सु मिसातो तकाहासी कन्ट्री ऑफिसर, कजुनोरी नकाई इंजीनियर, केनीचीरो इवाहोरी प्रोग्राम स्पेशलिस्ट, सुब्रतो तलुकदार प्रिंसिपल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट, जायका कन्सलटेंट फर्म निप्पॉन कोई कम्पनी लिमिटेड के मयासुकी फुजी, टीम लीडर रिसा किकुची, सब लीडर हीदेहीसा तमुरा, फेसिलिटी प्लानिंग और ऑपरेशन एण्ड मेटेंनेंस अकीरो नटोरी शामिल थे।
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार बजट में कर सकती है यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) का ऐलान, सिर्फ 1 मिनट में जानिए क्या है यह योजना