• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chauhan Chief Minister
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2017 (20:57 IST)

शिवराज ने विधानसभा चुनाव में रखा 200 सीटों का लक्ष्य

शिवराज ने विधानसभा चुनाव में रखा 200 सीटों का लक्ष्य - Shivraj Singh Chauhan Chief Minister
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वर्ष 2018 के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने हमें 200 से अधिक सीटों का लक्ष्य दिया है।
 
मुख्यमंत्री के रूप में 12 साल पूरे होने पर चौहान ने खास मुलाकात में बताया, 'हम लोग केवल इतना कह सकते हैं कि पार्टी ने हमें 200 से अधिक सीटों का लक्ष्य दिया है।' 
 
उन्होंने कहा, 'मैं इतना कहता हूं कि मध्यप्रदेश में जनता का प्यार भाजपा के साथ है। जब हम लगातार लोगों के पास जाते हैं, तब यह महसूस होता है।' उनसे सवाल किया गया था कि अगले साल मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप कितनी सीटें भाजपा की झोली में आने की उम्मीद कर रहे हैं।
 
इस विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर खास तौर पर विधायकों के खिलाफ रहने की संभावना पर पूछे गए सवाल पर चौहान ने कहा, 'देखिए अभी एक साल चुनाव में है। इस बारे में कहना अभी जल्दीबाजी होगी।' 
 
उन्होंने बताया, 'भाजपा के विधायक अच्छा काम कर रहे हैं। हम लोग जहां जरूरत होती है तो आपस में चर्चा एवं बातचीत करते हैं। अंत में परिस्थिति एवं उम्मीदवार कौन है, उसको देखकर फैसले किए जाएंगे।' चुनाव से पहले अपनी कैबिनेट में फेरबदल करने के सवाल पर चौहान ने कहा, 'इस बारे में कुछ करेंगे। बहुत जल्द इस पर विचार करेंगे। बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा।' (भाषा)