सड़क हादसे में बाइक चोर की मौत
इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से बुधवार को बाइक चोरी कर भाग रहे चोर की सड़क हादसे में मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चोर देवा कंजर शहर के स्कीम नंबर 78 से सुमित पटेल की बाइक चुराकर भाग रहा था।
गाड़ी चुराने के बाद वह एमआर-11 पर तेज रफ्तार से भागने लगा। इसी दौरान अचानक एक वाहन के सामने से आ जाने पर उसने ब्रेक लगा दिए और बाइक फिसल गई।
बाइक फिसलने से हैंडल उसके पेट में जा घुसा तथा उसके सिर में भी गंभीर चोट आई, जिसके कारण कंजर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक देवा कंजर देवास के हाटपिपल्या का रहने वाला था। (वार्ता)