शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Recruitment process will start soon in these departments including police constable in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (14:05 IST)

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : मध्यप्रदेश में 5000 से अधिक खाली पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : मध्यप्रदेश में 5000 से अधिक खाली पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया - Recruitment process will start soon in these departments including police constable in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे से सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे बेरोजगार युवाओं को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। प्रदेश में गृह,राजस्व,जेल,लोक निर्माण,शिक्षा,स्वास्थ्य और अन्य विभागों के रिक्त पद भरे जाने की प्रकिया जल्द ही शुरु की जाएगी।

सरकारी विभाग में खाली पड़े पदों को भरने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में रिक्त पद भरे जाने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में आवश्यक नियमों और प्रक्रियाओं के पालन का ध्यान रखते हुए प्रक्रिया पूरी की जाए।

पांच हजार से अधिक सरकारी पदों पर शुरू होगी भर्ती - सूबे में विभिन्न सराकरी विभागों में करीब साढ़े पांच हजार से अधिक खाली पड़े सरकारी पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी। इसमें गृहविभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षक के 3272 पद, आरक्षक रेडियो संवर्ग के 493 पद, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 863 पद, राजस्व निरीक्षक के 372 पद, कौशल संचालनालय में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 302 पद शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों में सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सांख्यिकी अधिकारी और भृत्य, चौकीदार, वार्ड बाय, क्लीनर, वाटरमेन कुक जैसे पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी
 
इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जमिनेशन बोर्ड, लोक सेवा आयोग और विभागीय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही संपादित करने के निर्देश सीएम ने दिए। मुख्यमंत्री ने पदों की भर्ती के संबंध में विभागीय स्तर पर भी समीक्षा कर समग्र रूप से संपूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए।
 
ये भी पढ़ें
शिमला के अस्पताल में Covid 19 से संक्रमित महिला ने लगाई फांसी