• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 451 new patients of Corona found in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (01:10 IST)

इंदौर में रिकॉर्ड 451 नए Corona मरीज सामने आए, कुल 516 मौतों से भयावह हुए हालात

इंदौर में रिकॉर्ड 451 नए Corona मरीज सामने आए, कुल 516 मौतों से भयावह हुए हालात - 451 new patients of Corona found in Indore
इंदौर। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों को लेकर इंदौर (Indore news) के हालात भयावह होते जा रहे हैं। मंगलवार को रिकॉर्ड 451 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (अब तक के सबसे बड़ा आंकड़ा) सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 20834 हो गई। 7 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की तादाद 516 पर पहुंच गई है। 
 
उक्त जानकारी देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार शहर में 3315 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2859 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 451 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हजार 834 हो गई है।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि मंगलवार को 1191 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 80 हजार 957 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। उन्होंने कहा कि 22 सितम्बर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 55364 है। 
मंगलवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 162 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 16364 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 3954 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें
बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया VRS, उतर सकते हैं चुनाव मैदान में