ऑनलाइन सट्टा किंग चौरसिया गिरफ्तार, सालाना टर्नओवर 200 करोड़
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा किंग के नाम से मशहूर रमेश चौरसिया को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश चौरसिया भारत के 7 राज्यों और दुनियाभर के 15 देशों में ऑनलाइन सट्टा चलाता है। बताया जाता है कि रमेश ने ऐसा सॉफ्टवेयर बनवा रखा है, जिसमें ग्राहक का हारना तय है।
रमेश की कंपनी अपने एजेंट बनाती है और उसे मास्टर आईडी जारी करती है। इसके जरिए रोजाना पांच करोड़ से अधिक का सट्टा लगतर है। मप्र में इंदौर के अलावा उज्जैन, खंडवा, धार, दतिया, मुरैना, ग्वालियर सहित कई जिलों में सट्टा किंग ने अपना कारोबार फैला रखा है। रमेश पर पंजाब, मुंबई, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित कई अन्य स्थानों पर भी प्रकरण दर्ज हैं।