• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उज्जैन न्यूज
  4. NSA ajit dobhal in mahakaleshwar temple
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (12:15 IST)

महाकालेश्वर मंदिर में NSA अजित डोभाल, भस्मारती में हुए शामिल

महाकालेश्वर मंदिर में NSA अजित डोभाल, भस्मारती में हुए शामिल - NSA ajit dobhal in mahakaleshwar temple
उज्जैन। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। डोभाल मंदिर के आसपास भारी सुरक्षा घेरे के बीच भस्मारती में शामिल हुए और भगवान महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश कर शिवलिंग पर जल भी अर्पित किया।
 
डोभाल तड़के तीन बजकर 50 मिनट के आसपास महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भस्मारती में शामिल होने के बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। डोभाल सुबह साढ़े छह बजे के आसपास मंदिर से चले गए। यह लगातार दूसरा दिन है, जब डोभाल ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
 
डोभाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संयुक्त कमांडरों के शनिवार को खत्म हुए तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद उज्जैन पहुंचे थे। डोभाल शाम को सात बजे के आसपास मंदिर पहुंचे थे और पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे को देखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 11 अक्टूबर को 910 मीटर लंबे इस गलियारे का लोकार्पण किया था। 
 
उल्लेखनीय है कि उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां रोजाना बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।